??? :: ???? ?? ?? ?????
ओके :: कुंए से शव बरामद पाकुड़. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कासिला गांव के एक कंए से पुलिस ने शुक्रवार की शाम को एक शव बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली है की कासिला गांव के एक कुंएं में शव पड़ा हुआ है. इस पर मुफस्सिल थाना प्रभारी लव कुमार सदल बल के साथ […]
ओके :: कुंए से शव बरामद पाकुड़. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कासिला गांव के एक कंए से पुलिस ने शुक्रवार की शाम को एक शव बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली है की कासिला गांव के एक कुंएं में शव पड़ा हुआ है. इस पर मुफस्सिल थाना प्रभारी लव कुमार सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा परंतु कुंआ की गहरायी इतनी अधिक थी की शव को नहीं निकाला जा सका है. हांलाकि पुलिस समाचार भेजे जाने तक शव निकालने का काफी प्रयास कर रही थी. शव की पहचन अब तक नहीं हो पायी है.