????????? ??? ?? ?????? ?? ?????
पाकुड़िया में दो युवकों की हत्या दो अलग-अलग जगहों से दो शव बरामद प्रतिनिधि 4 पाकुड़ियाथाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को दो युवक की अलग-अलग मामले में हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने दोनों का शव बरामद किया है. दोनों की पहचान कर ली गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के […]
पाकुड़िया में दो युवकों की हत्या दो अलग-अलग जगहों से दो शव बरामद प्रतिनिधि 4 पाकुड़ियाथाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को दो युवक की अलग-अलग मामले में हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने दोनों का शव बरामद किया है. दोनों की पहचान कर ली गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के वसंतपुर मौजा अंतर्गत रगदापाड़ा बहियार में पक्की सड़क के किनारे 30 वर्षीय युवक की अर्द्धनग्न अवस्था में पुलिस ने शव बरामद किया है. शव को देख पुलिस ने आशंका जाहिर किया है कि रस्सी से गला दबा कर हत्या की गयी है और शव की पहचान छिपाने को लेकर उपरोक्त स्थल पर फेंक दिया गया है. शव के छाती पर जयदेव लिखे होने का निशान पुलिस को मिला. छानबीन के बाद उसकी पहचान प बंगाल के नलहट्टी थानांतर्गत गोपालपुर गांव निवासी जयदेव हेंब्रम के रूप में हुई. एक दिन पूर्व से था गायब, कुएं से मिला शववहीं थाना क्षेत्र के बलको निवासी सम्स तबरेज उर्फ पेंटर अंसारी का शव गोपीनाथपुर मौजा के बहियार स्थित सूरीन मुर्मू के कुआं से मिला है. एक दिन पूर्व गुरुवार को मृतक के पिता जाकिर अंसारी ने थाने में आवेदन देकर पुत्र की गुमशुदगी की जानकारी दी थी. पुलिस ने कुएं से शव को बरामद किया. मृतक के मुंह पर गमछा बंधा हुआ पाया. बताया जाता है कि मृतक सम्स तबरेज थाना क्षेत्र के अहरीचुंआ क्रशर में जेसीबी ऑपरेटर का काम करता था. काम करके वापस जाने के क्रम में ही उसकी हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया है. पुलिस उपरोक्त दोनों घटना में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया है तथा मामले की छानबीन में जुट गयी है.08 अप्रैलफोटो संख्या- 07 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- कुंए में तैरते शव को देखते ग्रामीण.