???… ?????? ?? ????? ????? ?? ????? ?????
ओके… झामुमो ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला फोटो नंबर 8 एसबीजी 16 हैकैप्सन : शुक्रवार को पुतला दहन करते झामुमो कार्यकर्ता. संवाददाता 4 साहिबगंज झामुमो के वरीय नेता सरफराज आलम एवं नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में स्टेशन चौक पर शुक्रवार संध्या पांच बजे भाजपा सरकार का पुतला फूंका. मौके पर सरफराज आलम […]
ओके… झामुमो ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला फोटो नंबर 8 एसबीजी 16 हैकैप्सन : शुक्रवार को पुतला दहन करते झामुमो कार्यकर्ता. संवाददाता 4 साहिबगंज झामुमो के वरीय नेता सरफराज आलम एवं नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में स्टेशन चौक पर शुक्रवार संध्या पांच बजे भाजपा सरकार का पुतला फूंका. मौके पर सरफराज आलम व सुरेंद्र यादव ने कहा कि स्थानीयता की नीति झारखंड में रहने वाले आदिवासियों एवं मूल निवासियों के शोषण करने के लिये लागू की जा रही है. जिसको झामुमो बरदाश्त नहीं करेगी. भाजपा की सरकार एक षड्यंत्र के तहत कार्य कर रही है. जिसका विरोध करती रहेगी. सभी लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. इस अवसर पर अनवर अली, दिनेश सिंह, मनोज तांती, संजय यादव, दिनेश पासवान, वारीश अनवर, सलीम, विजय सिंह, त्रिभुवन सिंह, शंभू सिंह, रामप्रवेश चौधरी, मुन्ना चौधरी, देवराज सिंह, नवीन, वसीम अकरम, सुनील यादव, परवेज आलम, रिंकू राहुलसहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.