???::: ???????? ???? ?????? ?????? ??? ???? ?????? ?? ??????? ????

आके::: विद्यालय चलें चलायें अभियान तहत छूटे बच्चों का नामांकन शुरू08 अप्रैलफोटो संख्या- 11 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बच्चों को पुस्तक देते जिला शिक्षा अधीक्षकप्रतिनिधि 4 पाकुड़विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत जिला मुख्यालय के धनुष पूजा मध्य विद्यालय व सदर प्रखंड के शहरकोल स्थित पहाड़िया टोला उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में नामांकन अभियान का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

आके::: विद्यालय चलें चलायें अभियान तहत छूटे बच्चों का नामांकन शुरू08 अप्रैलफोटो संख्या- 11 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बच्चों को पुस्तक देते जिला शिक्षा अधीक्षकप्रतिनिधि 4 पाकुड़विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत जिला मुख्यालय के धनुष पूजा मध्य विद्यालय व सदर प्रखंड के शहरकोल स्थित पहाड़िया टोला उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में नामांकन अभियान का शुभारंभ किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार उपस्थित थे. अभियान के दौरान दर्जनों नये बच्चों का नामांकन किया गया. डीएसइ श्री कुमार ने अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चला रही है. डीएसइ ने बच्चों में नि:शुल्क पुस्तक का भी वितरण किया. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामनरेश राम, शिक्षक संघ के विश्वनाथ भगत, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा, इप्सिता तिंर्की, एमलिन सुरिन, बीपीओ गणेश कुमार भगत, बीआरपी अमृत ओझा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मृणालिनी घोष, राजीव राय, कृष्णकमल आर्य सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version