??? :: ??? ????? ??? ?? ????? ?????? ?? ?????

ओके :: गला दबाकर हुई थी राहुल मूर्मू की हत्यातीन साल बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ खुलासापुलिस ने परिजनों के बयान पर अज्ञान पर दर्ज किया मामलामहेशपुर. वर्ष 2013 में रद्दीपुर ओपी थाना क्षेत्र के एक नदी के किनारे से पुलिस को मिले युवक के शव मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके :: गला दबाकर हुई थी राहुल मूर्मू की हत्यातीन साल बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ खुलासापुलिस ने परिजनों के बयान पर अज्ञान पर दर्ज किया मामलामहेशपुर. वर्ष 2013 में रद्दीपुर ओपी थाना क्षेत्र के एक नदी के किनारे से पुलिस को मिले युवक के शव मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस को महेंद्र मुर्मू का पुत्र राहुल मुर्मू (25) का शव बरामद हुआ था. उस समय अत्यधिक शराब पी लेने के कारण उसकी मौत हो जाने संबंधी आशंका को देखते हुए यूडी केस 18/13 के तहत सनहा दर्ज किया गया था. परंतु उपरोक्त मामले में तीन वर्ष के बाद आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. परिजनों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो खुलासा किया गया है, उसमें युवक के मौत का कारण अत्यधिक शराब नहीं बल्कि उसका गला दबा दिये जाने के कारण हुई थी. इधर उपरोक्त मामले को लेकर सअनि के लिखित बयान पर महेशपुर थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ कांड संख्या 45/16 भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version