???::??? ?????? ?? ??? ??? ?????? ???????????? ??? ????

ओके::कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू 08 अप्रैलफोटो संख्या-03-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-कलश यात्रा में शामिल कन्याएंप्रतिनिधि 4 पतनाप्रखंड क्षेत्र के केंदुआ गांव में शुक्रवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें गुमानी नदी से जल भरकर केंदुआ विशनपुर बाजार भ्रमण करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके::कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू 08 अप्रैलफोटो संख्या-03-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-कलश यात्रा में शामिल कन्याएंप्रतिनिधि 4 पतनाप्रखंड क्षेत्र के केंदुआ गांव में शुक्रवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें गुमानी नदी से जल भरकर केंदुआ विशनपुर बाजार भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंची. कथावाचक शिवानंद जी महाराज ने भागवत कथा का शुभारंभ किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रोता उपस्थित हुये. शिवानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीला अपरंपार है. नटखट बाल गोविंद को यदि याद किया जाये तो हर वक्त लोगों को मुसीबत से लड़ने की ऊर्जा मिलती है. मौके पर कमेटी के बहादुर साह, सुरेश साहा, कंचन साह, उमाशंकर पांडे, रवि पांडे, सत्यवान रजक, मधुसूदन रजक, प्रदीप साह, जर्नादन साह, सत्या रजक सहित अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version