??? :: ?????? ?? ????? ??????? ?? 125 ??? ?????
ओके :: धूमधाम से मनेगी आंबेडकर की 125 वीं जयंती फोटो संख्या- 17 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बैठक करते समिति के सदस्य प्रतिनिधि 4 पाकुड़ जिला मुख्यालय के डीसी मोड़ के समीप परिसदन भवन पाकुड़ परिसर में गुरुवार की देर शाम को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महेंद्र […]
ओके :: धूमधाम से मनेगी आंबेडकर की 125 वीं जयंती फोटो संख्या- 17 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बैठक करते समिति के सदस्य प्रतिनिधि 4 पाकुड़ जिला मुख्यालय के डीसी मोड़ के समीप परिसदन भवन पाकुड़ परिसर में गुरुवार की देर शाम को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महेंद्र पासवान ने की. बैठक में भीमराव आंबेडकर की 125 वीं जयंती को धूमधाम से मनाये जाने निर्णय लिया. विभिन्न स्थलों में स्थापित मूर्तियों की साफ -सफाई, जयंती के दिन स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाले जाने निर्णय तथा अन्य कार्यक्रमों की राणनीति तैयार की जायेगी . मौके पर समिति के सदस्य डॉ रामजन्म केवट, अजीत कुमार रविदास, सुजीत कुमार विद्यार्थी, महेंद्र राय, विनोद कुमार पासवान, प्रीतम कुमार, राजेंद्र रविदास, अभिषेक कुमार, बबलु कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.