???…. ????? ???????? ??? ??????? ?? ????? ?????
ओके…. रेलवे क्वार्टर में नौकरानी ने लगायी फांसी – रेलकर्मी को स्टेशन पर भटकती हुई मिली थी मुन्नीप्रतिनिधि 4 साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नॉर्थ कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 96 बी में शुक्रवार को एक नौकरानी की आत्महत्या का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. शुक्रवार को दोपहर दो बजे नगर थाना […]
ओके…. रेलवे क्वार्टर में नौकरानी ने लगायी फांसी – रेलकर्मी को स्टेशन पर भटकती हुई मिली थी मुन्नीप्रतिनिधि 4 साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नॉर्थ कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 96 बी में शुक्रवार को एक नौकरानी की आत्महत्या का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. शुक्रवार को दोपहर दो बजे नगर थाना को सूचना मिली कि नॉर्थ कॉलोनी स्थित एक रेलवे कर्मचारी के क्वार्टर में कार्य करने वाली नौकरानी मुन्नी ने किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज रेलवे स्टेशन में टिकट क्लर्क की नौकरी करने वाली सीमा सिन्हा के क्वार्टर संख्या 96 बी में उनकी नौकरानी ने अपने दुपट्टा से किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. नगर इंस्पेक्टर अजीत कुमार व डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद भी घटना स्थल गये. मृतका मुन्नी के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के संबंध में डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि प्रथम नजर में तो मामला आत्महत्या का लगता है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चल सकता है. फिलहाल पुलिस घटना का यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.रेलकर्मी ने बताया: इधर रेल कर्मी सीमा सिन्हा ने बताया कि सोनम उर्फ मुन्नी उसे आठ वर्ष पूर्व साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए मिली थी. जिसे वह अपने घर लेकर चली आयी और नौकरानी के काम पर रख ली. क्योंकि उनके परिवार में भी उनके अलावा उनकी एक छोटी बहन रश्मि सिन्हा और उनके पति नीरज कुमार रहते हैं. शुक्रवार की सुबह वह अच्छी-भली थी. नास्ता बनाकर सभी को दिया. सभी ड्यूटी पर चले गये. 10 बजे रश्मि बच्चों को स्कूल पहुंचाने गयी. उधर से ही एलआइसी ऑफिस चली गयी. जब एक बजे घर आयी तो किचन में मुन्नी का शव अपने ही दुपट्टे से छत के छड़ में बंधा था. इसके बाद रश्मि ने मुझे सूचना दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. ———————————फोटो नंबर 8 एसबीजी 15 हैकैप्सन : शुक्रवार को लटके शव की जांच करते डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी