तीन नकाबपोशों को ढूंढ रही पुलिस

36 घंटे बाद भी अपराधी पकड़ से बाहर... बरहेट : कुसमा बाजार गांव में सात वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस अब तक पैर पीट रही है. घटना के 36 घंटे बीत चुके हैं. हालांकि मामले में एक नयी बात सामने आयी है कि गुरुवार को जब बच्ची घर से निकली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 1:54 AM

36 घंटे बाद भी अपराधी पकड़ से बाहर

बरहेट : कुसमा बाजार गांव में सात वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस अब तक पैर पीट रही है. घटना के 36 घंटे बीत चुके हैं. हालांकि मामले में एक नयी बात सामने आयी है कि गुरुवार को जब बच्ची घर से निकली थी तो वह गमछा लेकर निकली थी.

उसी समय बच्ची की मां ओर गांव की कुछ महिलाएं खेत में साग चुन रही थी. तभी तीन नकाबपोश युवकों को वहां देखा गया था. इन युवकों ने महिलाओं को साग चुनने से मना भी किया था. कयास लगाये जा रहे हैं कि बच्ची भी गमछा लेकर साग चुनने ही गयी होगी और अकेले का फायदा उठाकर इन्हीं तीन युवकों ने घटना को अंजाम दिया होगा.

हालांकि पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. हर छोटी बड़ी बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. ये नकाब पोश युवक कौन थे, इनके हुलिये व शारीरिक बनावट, पहनावे आदि से पुलिस टटोलने में लगी है. उधर शनिवार को भी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा.