???:::: ??????? ??? ?????? ?????? ?? ????? ?? ??????? ????? : ????
ओके:::: रामनवमी में शरारती तत्वों से सख्ती से निबटेगी पुलिस : एसपी एसपी अजय लिंडा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की अपराध गोष्ठी 08 अप्रैलफोटो संख्या- 06 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- थानेदार के साथ बैठक करते एसपीसंवाददाता 4 पाकुड़ रामनवमी के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाये जाने वालों की खैर नहीं है. […]
ओके:::: रामनवमी में शरारती तत्वों से सख्ती से निबटेगी पुलिस : एसपी एसपी अजय लिंडा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की अपराध गोष्ठी 08 अप्रैलफोटो संख्या- 06 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- थानेदार के साथ बैठक करते एसपीसंवाददाता 4 पाकुड़ रामनवमी के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाये जाने वालों की खैर नहीं है. रामनवमी को देखते हुए असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने का निर्देश पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में अपराध गोष्ठी के दौरान थानेदारों को दिया. एसपी श्री लिंडा ने बैठक में उपस्थित थानेदारों को निर्देश दिया कि रामनवमी को देखते हुए अभी से ही पुलिस सक्रिय हो जाय. साथ में रामनवमी जुलूस के दौरान संवेदनशील स्थानों पर पूर्व से ही पुलिस की तैनाती किये जाने की व्यवस्था करें. उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि पूरे जिले में रामनवमी के मौके पर पूर्ण रूप से शराब को बंद कराना है. शराब बेचने व शराब पी कर उत्पात मचाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. इसके अलावे अपराध पर अंकुश लगाये जाने का भी निर्देश उन्होंने दिया. एसपी श्री लिंडा ने थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती तेज करने का भी निर्देश दिया. 72 मामलों का हुआ निष्पादनएसपी श्री लिंडा की अध्यक्षता में हुई उपरोक्त अपराध गोष्ठी के दौरान कुल 72 मामले का निष्पादन हुआ. वहीं पूरे जिले से मार्च माह में हुए कुल 64 मामले का प्रतिवेदन दिया गया. जिसमें दहेज हत्या 1, डायन हत्या 1, सामान्य हत्या 2, मार्ग डकैती 1, गृह भेदन 1, चोरी 10, सामान्य दंगा 1, अपहरण 2, बलात्कार 2, विस्फोटक पदार्थ 2, रंगदारी 1, ठगी-जालसाजी 2, दहेज अधिनियम 2, महिला प्रताड़ना 2, मोटर दुर्घटना 12 व विविध 22 शामिल हैं. ये थे मौजूदअपराध गोष्ठी के मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार, डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक नगेंद्र पासवान, अजीत कुमार कुजूर, नगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा, मुफस्सिल थाना प्रभारी लव कुमार, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी महेश प्रसाद, हिरणपुर थाना प्रभारी बाबूवंशी साव, मालपहाड़ी थाना प्रभारी बीके सिंह, पाकुड़िया थाना प्रभारी खद्दी कुजूर, महेशपुर थाना प्रभारी रंजीत सिंह, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.