???::?????? ????? ??? ?? ????? ?? ???? ?? ????? ?????????? ?????????
फ्लैग-एमएसडीपी योजना से होगा निर्माणओके::बीएसके कॉलेज में एक करोड़ की लागत से बनेगा अल्पसंख्यक छात्रावास 08 अप्रैलफोटो संख्या-07-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-बीएसके कॉलेज बरहरवाइंट्रो:::प्रखंड के अल्पसंख्यक छात्रों के लिये खुशखबरी है. जिला प्रशासन एमएसडीपी योजना से बीएसके कॉलेज बरहरवा में एक रुपये की लागत से अल्संख्यक छात्रावास का निर्माण करायेगा. प्रशासन ने कॉलेज प्रशासन को […]
फ्लैग-एमएसडीपी योजना से होगा निर्माणओके::बीएसके कॉलेज में एक करोड़ की लागत से बनेगा अल्पसंख्यक छात्रावास 08 अप्रैलफोटो संख्या-07-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-बीएसके कॉलेज बरहरवाइंट्रो:::प्रखंड के अल्पसंख्यक छात्रों के लिये खुशखबरी है. जिला प्रशासन एमएसडीपी योजना से बीएसके कॉलेज बरहरवा में एक रुपये की लागत से अल्संख्यक छात्रावास का निर्माण करायेगा. प्रशासन ने कॉलेज प्रशासन को वर्तमान भवनों की जानकारी मांगी है. प्रतिनिधि 4 पतनाअब बीएसके कॉलेज में पढ़ाई करने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रावास की सुविधा मिलेगी. जिसको लेकर प्रशासन पहल करना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एमएसडीपी योजना अंतर्गत बीएसके कॉलेज बरहरवा में एक करोड़ रुपये की लागत से अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा. जिसको लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी ने बीडीओ बरहरवा के माध्यम से पत्रांक 407-4/4/2016 के तहत बीएसके कॉलेज को जानकारी दी है. साथ ही कॉलेज की वर्तमान में विभिन्न भवनों की स्थिति का भी जानकारी मांगी है.अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण होने से यहां के छात्रों को काफी सुविधा होगी.वर्तमान में सिर्फ आदिवासी कल्याण छात्रावास ही कॉलेज परिसर में है.अब अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण हो जाने से कॉलेज की छात्रों की उपस्थिति में भी काफी सुधार होगा. छात्रावास में पेयजल, बिजली की व्यवस्था की जायेगी.ताकि यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को किसी प्रकार का कठिनाई न हो.क्या कहते हैं प्रभारी प्राचार्य………………..जिला कल्याण पदाधिकारी का पत्र बीडीओ बरहरवा के माध्यम से प्राप्त हुआ है.जिसमें एक करोड़ रुपये की लागत से अल्पसंख्यक छात्रावास बनाने का प्रस्ताव आया है.जिसका निर्माण पूर्ण होने से छात्रों को काफी सुविधा होगी. डॉ विश्वनाथ हांसदा, प्रभारी प्राचार्य