ओके :: रामनवमी महोत्सव की तैयारी पूरी, हेमंत सोरेन आज करेंगे उदघाटन फोटो संख्या- 09 व 10- बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन- सजधज कर तैयार मंदिर व यज्ञशाला को तैयार करते मजदूरप्रतिनिधि 4 पतना चैती नवरात्र के पहले दिन मां बिंदुवासिनी के मंदिर में मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. पूजा को लेकर अहले सुबह चार बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने विधिवत मां की पूजा-अर्चना की और अपने उज्जवल भविष्य की कामना की.यज्ञ की तैयारी में जुटा मंदिर प्रशासनरामनवमी के अवसर पर बिंदुधाम मंदिर में शतचंडी यज्ञ का शुभारंभ 11 अप्रैल से होगा. उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी गंगा बाबा ने बताया कि यज्ञ बनारस से आने वाले पुरोहित सहित 21 वर्णित पुरोहितों के द्वारा चंदन की लकड़ी की घर्षण से उत्पन्न होनेवाली अग्नि से शुरू किया जायेगा. इसकी सारी तैयारी चल रही है.रंग-रोगन का कार्य पूराबिंदुधाम मंदिर में चैत नवरात्र पर होने वाले शतचंडी यज्ञ को लेकर मंदिर में रंग-रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है. बजरंगबली मंदिर,भोलेनाथ मंदिर, श्रीकृष्ण मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, राणी सती दादी मंदिर, पहाड़ी बाबा मंदिर व यज्ञशाला समेत अन्य स्थानों पर रंग-रोगन के साथ-साथ आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है. यज्ञ के दौरान उमड़ने वाले भीड़ को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर में पंडाल बनाया गया है. भीड को देखते हुए प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.उक्त जानकारी रांगा थाना प्रभारी प्रदीप दास व बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह ने देते हुए बताया कि महिला श्रद्धालुओं की भीड को देखते हुए मंदिर परिसर में महिला पुलिस बल की तैनाती भी की जायेगी.मंदिर में होगा भंडारारामनवमी महोत्सव समिति द्वारा छह दिन तक भंडारा किया जायेगा. इसमें सभी श्रद्धालु भंडारा का लुत्फ उठा सकेंगे.वहीं 15 अप्रैल को विशाल महावीर झंडा जुलूस निकाला जायेगा, जो पूरे बरहरवा क्षेत्र का भ्रमण करेगा. एक माह तक चलने वाले इस मेले को लेकर दुकानें अभी से सजने लगी है.पूर्व मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटनबरहेट विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दोपहर तीन बजे रामनवमी मेला का उदघाटन करेंगे. इसे लेकर कमेटी द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कमेटी के महासचिव दिलीप डोकानिया ने कहा कि एक माह तक लगने वाले इस मेले में दुकानें सजने लगी है.
??? :: ??????? ??????? ?? ?????? ????, ????? ????? ?? ?????? ??????
ओके :: रामनवमी महोत्सव की तैयारी पूरी, हेमंत सोरेन आज करेंगे उदघाटन फोटो संख्या- 09 व 10- बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन- सजधज कर तैयार मंदिर व यज्ञशाला को तैयार करते मजदूरप्रतिनिधि 4 पतना चैती नवरात्र के पहले दिन मां बिंदुवासिनी के मंदिर में मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना धूमधाम से की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement