???.. ????? ?????? ??? ??? ??? ?????????

ओके.. महिला पतंजलि योग पीठ में कार्यशाला फोटो नंबर 8 एसबीजी 18 हैकैप्सन : शुक्रवार को कार्यक्रम प्रस्तुत करते महिलाएंसंवाददाता 4 साहिबगंज नववर्ष चैत शुक्ल पक्ष पर पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा शहर के एक होटल में नारी सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके.. महिला पतंजलि योग पीठ में कार्यशाला फोटो नंबर 8 एसबीजी 18 हैकैप्सन : शुक्रवार को कार्यक्रम प्रस्तुत करते महिलाएंसंवाददाता 4 साहिबगंज नववर्ष चैत शुक्ल पक्ष पर पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा शहर के एक होटल में नारी सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला प्रभारी चंदना साह ने कहा कि नारी सशक्तिकरण समाज और परिवार की दकिया नुसी प्रवृति को तोड़ कर नारियों को खुद उचित निर्णय लेने में मदद करता है. एसएस एकेडेमी के गंगा महावर ने कहा कि महिलाओं को एक जुट होकर भाग लेना चाहिए जिससे कि समाज में एकजुटता बनी रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो रंजीत सिंह तथा संचालन कमल महावर ने किया. इस अवसर उषा पारिख, पूनम देवी, अनीता कुमारी, रूपा कुमारी, सुशीला मुखर्जी,पार्वती देवी, शोभा पारीक, शैला दयाल, बबीता देवी, मनीषा महावर, उषा गुप्ता, अंजली कुमारी, रोमा कुमारी, अंशु आरसी प्रवीण, फलकनाज,रानी कुमारी, प्रीति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सावित्री कुमारी, निधि कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे. ——————–संघ परिवार ने किया द्वीप प्रज्वलितसाहिबगंज : आरएसएस परिवार की ओर से चौक बाजार स्थित कार्यालय में तथा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों सुभाष चौक, भगत सिंह, चौक, पटेल चौक, गांधी चौक सहित घरों व मुख्य चौक-चौराहों पर द्वीप प्रज्वलित शुक्रवार संध्या की गई. लोगों को नववर्ष की बधाई दी गई.

Next Article

Exit mobile version