12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदघाटन . हेमंत सोरेन ने काटा फीता, कहा : राजकीय मेला का मिले दर्जा

बिंदुधाम में रामनवमी मेला शुरू रामनवमी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिंदुधाम में मेला का आयोजन होगा. कई वर्षों से लोग मेला को राजकीय मेला घोिषत करने की मांग कर रहे हैं. पतना : विंदुधाम में शतचंडी महायज्ञ व मास व्यापी मेला के उद्घाटन के मौके पर पूर्व सीएम सह बरहेट विधायक […]

बिंदुधाम में रामनवमी मेला शुरू

रामनवमी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिंदुधाम में मेला का आयोजन होगा. कई वर्षों से लोग मेला को राजकीय मेला घोिषत करने की मांग कर रहे हैं.
पतना : विंदुधाम में शतचंडी महायज्ञ व मास व्यापी मेला के उद्घाटन के मौके पर पूर्व सीएम सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के साथ राजमहल सांसद विजय हांसदा व जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू भी उपस्थित हुए. मंदिर के मुख्य पुजारी गंगा बाबा व मनोज झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मेला का उद्घाटन कराया.
इसके बाद श्री सोरेन ने माता बिंदुवासिनी मंदिर में माथा टेका.श्री सोरेन ने कहा कि बिंदुधाम मंदिर में वर्षों से होते आ रहे रामनवमी महोत्सव के अवसर पर लगने वाले मेले को राजकीय मेला का दर्जा मिलना चाहिए. इसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जायेगा. मौके पर रामनवमी महोत्सव समिति के दिलीप डोकानिया, घनश्याम शर्मा, चांदु सोरेन, नीलकंठ साह, अल्फ्रेड किस्कू, ओम पटवारी, रघु पटवारी, कुश्माकर तिवारी, अशोक तिवारी के अलावे अन्य उपस्थित थे.
प्रखंड व अंचल कार्यालय भवन का किया शिलान्यास
हेमंत सोरेन ने पतना प्रखंड के प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय के निर्माण को लेकर आधारशिला रखी. छह करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्रखंड भवन, अंचल भवन, कर्मचारी भवन आदि शामिल हैं.
6.31 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का किया शिलान्यास
बिंदुधाम कैसेट का किया विमोचन
उद्घाटन के बाद हेमंत सोरेन, राजमहल सांसद विजय हांसदा, जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू, बरहरवा प्रमुख रूपा सोरेन ने भक्ति गीत के कैसेट का विमोचन किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि विंदुधाम की ख्याति बहुत पुरानी है. मंदिर में सैकड़ों लोग प्रतिदिन आते हैं. इसे देखते हुए विंदुधाम को पर्यटन स्थल का दर्जा मिले. इसकी पूरी कोशिश की जायेगी. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि एक माह तक लगने वाले इस मेला में काफी दूर-दूर से लोग आते हैं. लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें