साहिबगंज शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी निकली प्रभात फेरी
बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली बोरियो . स्कूल चलें चलायें अभियान की जागरूकता को लेकर सोमवार सुबह गांधी आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. जो पोशक क्षेत्र तक भ्रमण करने के बजाय महज पतरघटा गांव से पुन: विद्यालय तक पहुंची. इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरीपुर में भी प्रभात फेरी निकाली गयी, जो अपने […]
बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
बोरियो . स्कूल चलें चलायें अभियान की जागरूकता को लेकर सोमवार सुबह गांधी आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. जो पोशक क्षेत्र तक भ्रमण करने के बजाय महज पतरघटा गांव से पुन: विद्यालय तक पहुंची. इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरीपुर में भी प्रभात फेरी निकाली गयी, जो अपने पोशाक क्षेत्रों तक भ्रमण किया. मौके पर अपरोल पंचायत मुखिया सुरेश मरांडी, वार्डन मंजु भगत, रामा मालतो, अगनेश सोरेन, मुक्तार आलम, प्रदीप पंडित, वीरेंद्र कुमार, अजीत कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.