केरल में मारे गये लोगों के याद में मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

साहिबगंज : केरल के पुतिंगल देवी मंदिर में आग लगने के भीषण घटना में मरने वाले 130 लोगों के याद में जिला कुश्ती संघ व आरएनपी क्लासेस के संयुक्त सौजन्य से मंगलवार संध्या छह बजे स्थानीय गांधी चौक में शोक सभा का आयोजन करते हुए मोमबत्ती जलाकर सभी लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 6:06 AM

साहिबगंज : केरल के पुतिंगल देवी मंदिर में आग लगने के भीषण घटना में मरने वाले 130 लोगों के याद में जिला कुश्ती संघ व आरएनपी क्लासेस के संयुक्त सौजन्य से मंगलवार संध्या छह बजे स्थानीय गांधी चौक में शोक सभा का आयोजन करते हुए मोमबत्ती जलाकर सभी लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति का कामना की. मौके पर विधायक अनंत ओझा ने कहा कि मंदिर में मारे गये लोगों के परिजनों को भगवान ढांढस दे.

उनकी आत्मा को शांति मिले. मोमबत्ती जलाकर शांति की कामना की. मौके पर सेवानिवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर, समाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव, अभिक्राम सिंह, शांति सिंह, भगवती पांडेय, विभाषचंद्र चौधरी, शमसूल हक, सकील अख्तर, नरेश मंडल, विरेंद्र अवस्थि, निशांत, प्रिया रानी, अमृता कुमारी, रागीब, तपन, प्रशांत, गोपी, दिवाकर, सदानंद सहित दर्जनों छात्र छात्राएं शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version