आपदा . साहिबगंज जिले में विभिन्न जगहों में हुई अगलगी घर जलकर राख

साहिबगंज जिले के तीन जगहों पर भीषण अगलगी की घटना में कुल 28 घर जलकर राख हो गये. इसमें लाखों का नुकसान हुआ है. बोरियो में 23, मंडरो में तीन, उधवा व राजमहल में एक-एक घर जले बोरियो : प्रखंड क्षेत्र के बीचपुरा पंचायत अंतर्गत रंगमटिया के बाहरी टोला गांव में गुरूवार को दोपहर 1:30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 5:30 AM

साहिबगंज जिले के तीन जगहों पर भीषण अगलगी की घटना में कुल 28 घर जलकर राख हो गये. इसमें लाखों का नुकसान हुआ है.

बोरियो में 23, मंडरो में तीन, उधवा व राजमहल में एक-एक घर जले
बोरियो : प्रखंड क्षेत्र के बीचपुरा पंचायत अंतर्गत रंगमटिया के बाहरी टोला गांव में गुरूवार को दोपहर 1:30 बजे लगी भीषण आग से 23 घर सहित घरों में रखा सारा समान जल कर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को उक्त गांव के ग्रामीण गांव के समीप हो रहे मनरेगा के समतलीय कार्य में जुटे हुये थे. इसी बीच गांव की ओर से निकलते आग की लपेटे देख कर गांव की आेर आया तो देखा कि सभी घरों में आग लगी हुई है.
आनन फानन में स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू कर दी, लेकिन पानी की कमी होने के कारण काफी कठिनाई हुई लेकिन घर में रखे सामानों को जलने से बचा नहीं पाये. गांव के सभी लोग मजदूरी करने के लिए गये थे वही घर में साठ वर्षीय ताला मई किस्कू घर पर ही थी.
जो अाग की चपेट में आकर हल्की फुल्की झुलस गई. स्थानीय लोगाें ने आग लगने की सूचना बीडीओ गौतम भगत को दी. सूचना पाते ही श्री भगत ने अग्निशमन कार्यालय संपर्क कर दमकल भिजवाने की बात कही.
घंटों बाद पहुंचे दमकल व पदाधिकारी
आग लगने के घंटो बाद लगभग चार बजे उक्त गांव में दमकल पहुंची और पूरी तरह आग पर काबू पाया गया. इस दौरान बोरियो थाना सअनि बसंत तिर्की सहित दर्जनों पुलिस के जवान मौजूद थे. अगलगी से घर में रखा समान जलने के बाद महिलाओं की रो रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version