जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनजोरी के सैकड़ों बच्चों ने कुसमा में दुष्क र्म की घटना के विरोध में बुधवार को जुलूस निकाला. इसमें सैकड़ों बच्चों ने न्याय की मांग को लेकर विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे तख्ती पकड़े थे. जुलूस धनजोरी गांव होते हुए बरहेट बाजार के विभिन्न मुख्य मार्गों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 2:06 AM

बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनजोरी के सैकड़ों बच्चों ने कुसमा में दुष्क र्म की घटना के विरोध में बुधवार को जुलूस निकाला. इसमें सैकड़ों बच्चों ने न्याय की मांग को लेकर विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे तख्ती पकड़े थे. जुलूस धनजोरी गांव होते हुए बरहेट बाजार के विभिन्न मुख्य मार्गों का भ्रमण किया.

बच्चों के साथ विद्यालय के सचिव राधा पंडित, शिक्षक हेमचंद बास्की व अन्य शिक्षक मौजूद थे. इधर, पंचकठिया के नवयुवक क्लब ने अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर विरोध जताया. इस मौके पर भवेश कुमार, सुरेश कुमार, राजकिशोर, करण, लखन सहित अन्य उपस्थित थे.