घरेलू विवाद में दामाद ने की सास की पिटाई
दहेज मांगने का भी आरोप लगाया सदर अस्पताल में हो रहा जख्मी महिला का इलाज पीड़िता के आवेदन पर पुलिस कर रही मामले की छानबीन साहिबगंज : जिला मुख्यालय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव गंज निवासी अनीता देवी (55 वर्ष) को गांव में ही रहने वाले दामाद रंजीत सिंह व अन्य लोगों ने शनिवार […]
दहेज मांगने का भी आरोप लगाया
सदर अस्पताल में हो रहा जख्मी महिला का इलाज
पीड़िता के आवेदन पर पुलिस कर रही मामले की छानबीन
साहिबगंज : जिला मुख्यालय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव गंज निवासी अनीता देवी (55 वर्ष) को गांव में ही रहने वाले दामाद रंजीत सिंह व अन्य लोगों ने शनिवार सुबह आठ बजे रड़ से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. परिजन व पुलिस के मदद से महिला को अस्पताल में भरती कराया गया.
उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम उनकी बेटी शबनम देवी अपनी छोटी दो बेटी के साथ मेरे घर आयी और इसी बीच दामाद रंजीत सिंह, अाजाद, मुकेश, रेखा देवी, अहिल्या देवी, नीरज व अन्य लोग आकर दहेज देने व घरेलू मामले को लेकर मारपीट करने लगे. महिला का सिर फट गया है. महिला के आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.