हादसा . एनएच 80 पर एमबी ढाबा के समीप हुई घटना

स्काॅर्पियो दुर्घटनाग्रस्त,10 घायल बरहरवा : थाना क्षेत्र के एनएच 80 एमबी ढाबा के समीप शुक्रवार की रात एक स्कॉर्पियो दुर्घटना में 10 सवार घायल हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के सभी यात्री बरहरवा बिंदुवासिनी मेला देखकर अपने घर कालू जा रहे थे. इस हादसे में टुम्पा घोष(18), झुनकी घोष(28), नीलइ घोष(12), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 8:56 AM

स्काॅर्पियो दुर्घटनाग्रस्त,10 घायल

बरहरवा : थाना क्षेत्र के एनएच 80 एमबी ढाबा के समीप शुक्रवार की रात एक स्कॉर्पियो दुर्घटना में 10 सवार घायल हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के सभी यात्री बरहरवा बिंदुवासिनी मेला देखकर अपने घर कालू जा रहे थे. इस हादसे में टुम्पा घोष(18), झुनकी घोष(28), नीलइ घोष(12), पतानी घोष(7)सुमती घोष(45), तारक घोष(40), रिंकु घोष(32), गीता घोष(60) आदि लोग घायल हो गये. आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक स्कॉर्पियो एमबी ढाबा से कुछ ही दूर आगे कालू की ओर बढ़ा था. तभी ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. एक वृक्ष से जा टकराया.
इसमें करीब दस लोग बुरी तरह घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही बरहरवा पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी.

Next Article

Exit mobile version