अगलगी में गोहाल घर जलकर राख, नुकसान

बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के कोटालपोखर थाना रोड में शनिवार की रात्रि कमल केसरी के गोहाल घर में आग लग जाने से हजारों का नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक कमल केसरी के घर के पीछे गोहाल में मच्छर भगाने के लिये धुआं छोड़ दिया गया था. जो धीरे-धीरे आग का रूप ले लिया. और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 2:47 AM

बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के कोटालपोखर थाना रोड में शनिवार की रात्रि कमल केसरी के गोहाल घर में आग लग जाने से हजारों का नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक कमल केसरी के घर के पीछे गोहाल में मच्छर भगाने के लिये धुआं छोड़ दिया गया था. जो धीरे-धीरे आग का रूप ले लिया. और पूरे गोहाल में आग पकड़ लिया.

देखते ही देखते चंद मिनटों में पूरा गोहाल जलकर खाक हो गया.आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक किमी की दूरी से ही दिखायी पड़ रहा था. कोटालपोखर थाना से कुछ ही दूरी पर लगी आग को देख थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्रा,पुअनि केदार नाथ सिंह,सअनि गोपेश्वर मिश्रा सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे.और बाल्टी व पाइप से आग बुझाने में लग गये. आधे घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version