वृद्धा पेंशन दिला दीजिये ना डीसी साहब !
पतना के रांगा गांव से पहुंचे दो बुजुर्ग ने डीसी से लगायी गुहार साहिबगंज : डीसी साहब वृद्धा पेंशन दिला दीजिए ना. दूसरे से पैसे लेकर आपके पास आये. ये बातें पुष्पलता मुर्मू ने बुधवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह से मुलाकात कर कही. पतना प्रखंड के रांगा गांव निवासी पुष्पलता मुर्मू पति जोन टुडू […]
पतना के रांगा गांव से पहुंचे दो बुजुर्ग ने डीसी से लगायी गुहार
साहिबगंज : डीसी साहब वृद्धा पेंशन दिला दीजिए ना. दूसरे से पैसे लेकर आपके पास आये. ये बातें पुष्पलता मुर्मू ने बुधवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह से मुलाकात कर कही. पतना प्रखंड के रांगा गांव निवासी पुष्पलता मुर्मू पति जोन टुडू व करुणा मरांडी पति सुरेंद्र कनक हेंब्रम ने डीसी से अपनी आप बीती सुनायी. उन्होंने कहा कि अगर पैसा नहीं मिला तो हमलोग भूखे मर जायेंगे.
इधर डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वृद्ध दोनों आदिवासी महिलाओं को बैठाया और राजमहल एसडीओ चिंटु दोराई बुरू व पतना बीडीओ मुकेश कुमार को फोन कर दो दिनों के अंदर सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए दोनों वृद्ध को वृद्धा पेंशन चालू करवाने का निर्देश दिया. श्री सिंह ने कहा कि आदिवासी सहित कोई भी वृद्ध महिला को महिला व पुरुष को पेंशन से वंचित नहीं रहना होगा. सभी को समय पर पेंशन भुगतान करा दिया जायेगा.