हादसे में एक की मौत पांच घायल

दुर्घटना : बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के लोगांय के समीप जीप पलटी बोरियो से बरहेट आ रहे सभी यात्री, चालक के संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी वाहनांे की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है. जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसमें लोग अपनी जान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 2:44 AM

दुर्घटना : बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के लोगांय के समीप जीप पलटी

बोरियो से बरहेट आ रहे सभी यात्री, चालक के संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी वाहनांे की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है. जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसमें लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ज्यादातर मामले ओवर स्पीड व शराब के नशे में
ड्राइविंग का होता है.
बरहेट : थाना क्षेत्र के बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के लोगांय के समीप एक कमांडर जिप जेएच17ए2034 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत व पांच लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक कमांडर जिप यात्रियों को बोरियो से बरहेट लेकर आ रहा था. इसी बीच ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें बरहेट संथाली की मौके पर गुलस्था बीवी (50) की मौत ही हो गयी. जबकि रालीमन नेसा(40),
मेलियन मुर्मू (40)बरहरवा आतापुर, प्रियंका सेन (16), नंदो सेन(36), मारेम अंसारी(32) महगामा आदि गंभीर रूप से घायल हो गये. आस-पास के ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में भरती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही बरहेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी.

Next Article

Exit mobile version