पेंशनर को मिले मेडिकल व अन्य सुविधाएं

पेंशनर एसोसिएशन की बैठक में मुरलीधर प्रसाद ने कहा साहिबगंज : भारतीय स्टेट बैंक के पेंशनर्स को मेडिकल व अन्य सुविधा भी मिले. ये बातें देवघर से आये मुरलीधर प्रसाद ने गुरुवार को शहर के बंगाली टोला स्थित तिलकधारी कुआं के समीप पेंशनर एसोसिएशन की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि पेंशनरों को मेडिकल्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 5:54 AM

पेंशनर एसोसिएशन की बैठक में मुरलीधर प्रसाद ने कहा

साहिबगंज : भारतीय स्टेट बैंक के पेंशनर्स को मेडिकल व अन्य सुविधा भी मिले. ये बातें देवघर से आये मुरलीधर प्रसाद ने गुरुवार को शहर के बंगाली टोला स्थित तिलकधारी कुआं के समीप पेंशनर एसोसिएशन की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि पेंशनरों को मेडिकल्स के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए
पेंशन के सुधार के बारे में तथा पेंशनर की और भी सुविधा देने पर चर्चा की. मेडिक्लेम देने की भी बात कही गयी. इस अवसर पर मुरलीधर प्रसाद, अवनी कुमार, रामजी द्विवेदी, सचिव केशव प्रसाद ओझा, अध्यक्ष एसके डालमिया, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दत्ता, राजन पासवान, महावीर कायवी, निखिल प्रसाद, एमएन राम, डीएन मिश्रा, एमके सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version