मिर्जाचौकी में चल रही अवैध दुकानों को प्रशासन ने हटाया
मंडरो : मिर्जाचौकी बाजार स्थित दाग नंबर 80 पर कई दुकानें अवैध रूप से संचालित थी. अंचलाधिकारी मंडरो आदेशानुसार एवं राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया प्रभारी अंचल निरीक्षक दुर्योधन प्रमाणिक ने प्रशासन की मदद से सभी दुकानों को हटा कर मार्ग को अतिक्रमणमुक्त कराया. प्रशासन ने पहले दुकानदारों को चेतावनी दी थी. समय रहते दो […]
मंडरो : मिर्जाचौकी बाजार स्थित दाग नंबर 80 पर कई दुकानें अवैध रूप से संचालित थी. अंचलाधिकारी मंडरो आदेशानुसार एवं राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया प्रभारी अंचल निरीक्षक दुर्योधन प्रमाणिक ने प्रशासन की मदद से सभी दुकानों को हटा कर मार्ग को अतिक्रमणमुक्त कराया.
प्रशासन ने पहले दुकानदारों को चेतावनी दी थी. समय रहते दो दुकानदार समय रहते दुकान को नहीं हटाया था. दुकानों को जेसीबी से हटाया गया. वहीं दुकानदारों का कहना है कि 80 नंबर प्लॉट पर अभी भी कई दुकान अवैध रूप से संचालित हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जनसंवाद में अतिक्रमणमुक्त कराने का प्रशासन को निर्देश दिया गया था.