खुले आसमान के नीचे कट रहा समय

बोरियो : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के लेाहंडा शांति नगर गांव में अगलगी की घटना अपना सब कुछ गंवा चुके पीड़ित परिवारों ने खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश हैं. तपती धूप में भी तिनका तिनका जुटाने में लोग जुटे हुए हैं. प्रशासन की ओर से बोरियो बीडीओ गौतम भगत ने मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 6:26 AM

बोरियो : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के लेाहंडा शांति नगर गांव में अगलगी की घटना अपना सब कुछ गंवा चुके पीड़ित परिवारों ने खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश हैं. तपती धूप में भी तिनका तिनका जुटाने में लोग जुटे हुए हैं. प्रशासन की ओर से बोरियो बीडीओ गौतम भगत ने मंगलवार को पीड़ित परिवारों के बीच तिरपाल व दो-दो हजार नगद बांटे हैं. लेकिन वह जिंदगी शुरू करने के लिए काफी नहीं हैं. हां जो तिरपाल प्रशासन ने दिये हैं वो धूप से बचने के लिए थोड़ी मददगार जरूर है.

जमीन विवाद में मारपीट महिला घायल
राजमहल. जमीन विवाद में मारपीट में महिला घायल हो गयी. उसे अस्पताल पहुंचाया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह तीनपहाड़ – बभनगामा गंगालाडा निवासी पिंकी देवी के साथ जमीन विवाद में शंभु रविदास व प्रीतम रविदास ने झगड़ा किया. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट हो गयी. लाठी से मारकर महिला को घायल कर दिया.
पीड़िता के पति देव रविदास ने अपने पत्नी को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल लाया. वही मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version