ऑटो दुर्घटना में सात घायल

पतना : रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी के समीप एनएच80 पर शुक्रवार को एक ऑटो जेएच04जी5645 को एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी.जिससे ऑटो में सवार सभी सात लोग घायल हो गये.जानकारी के अनुसार ऑटो बरहरवा से सवारी लेकर उधवा की ओर जा रहा था. इसी बीच दिग्घी के समीप ट्रक डब्ल्यूबी 57 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 7:44 AM
पतना : रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी के समीप एनएच80 पर शुक्रवार को एक ऑटो जेएच04जी5645 को एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी.जिससे ऑटो में सवार सभी सात लोग घायल हो गये.जानकारी के अनुसार ऑटो बरहरवा से सवारी लेकर उधवा की ओर जा रहा था.
इसी बीच दिग्घी के समीप ट्रक डब्ल्यूबी 57 बी3852 जो बाकुड़ी पत्थर लोड करने जा रहा था.इस टक्कर से सभी घायलों को हल्की-फुल्की चोटें आयी. ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भरती कराया गया. जहां डॉक्टर केडी मुर्मू ने प्राथमिक इलाज कर छोड़ा.
घायलों के नाम
चुड़ा सोरेन(35),बड़का किस्कू(45),संग्राम मुर्मू(26),मुंशी टुडू(28),निताई हांसदा(31),एतवार हेंब्रम(26),सुरमा मुर्मू(30) घायल हुए.