दो हादसों में नौ घायल

तालझारी में पिकअप वैन व बाइक की टक्कर में दो घायल राजमहल में सड़क िकनारे खेल रही बच्ची को मारी ठोकर तीनपहाड़/राजमहल : तालझारी थाना क्षेत्र के तीनपहाड़-बोरियो मुख्य पथ के बेहड़ा मोड़ पर पिकअप वैन व बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बरमसिया निवासी मजबुल अंसारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 7:45 AM
तालझारी में पिकअप वैन व बाइक की टक्कर में दो घायल
राजमहल में सड़क िकनारे खेल रही बच्ची को मारी ठोकर
तीनपहाड़/राजमहल : तालझारी थाना क्षेत्र के तीनपहाड़-बोरियो मुख्य पथ के बेहड़ा मोड़ पर पिकअप वैन व बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बरमसिया निवासी मजबुल अंसारी व मुस्तफा अंसारी को तालझारी थाना पुलिस ने इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. जहां उन दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बाइक की ठोकर से बच्ची घायल
राजमहल : थाना क्षेत्र के नयाबस्ती के समीप शुक्रवार को चार वर्षीय बच्ची फुफेरा खातून सड़क किनारे खेल रही थी. तभी तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर बच्ची को ठोकर मार दी. जिससे बच्ची घायल हो गयी. परिजनों ने घायल बच्ची को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं बाइक चालक मौका देखकर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version