गंगा पुल के लाभुकों में बंटा लाखों
साहिबगंज : केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना साहिबगंज से मनिहारी के बीच प्रस्तावित गंगा पुल निर्माण के पहली कड़ी के तहत मंडरो प्रखंड के श्रीराम चौकी मौजा के 6 लाभुकों के बीच 12 लाख 38 हजार 927 रुपये के चेक का वितरण शुक्रवार देर शाम अपने कार्यालय कक्ष में डीसी उमेश प्रसाद सिंह […]
साहिबगंज : केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना साहिबगंज से मनिहारी के बीच प्रस्तावित गंगा पुल निर्माण के पहली कड़ी के तहत मंडरो प्रखंड के श्रीराम चौकी मौजा के 6 लाभुकों के बीच 12 लाख 38 हजार 927 रुपये के चेक का वितरण शुक्रवार देर शाम अपने कार्यालय कक्ष में डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर उन्हाेंने कहा कि इस बड़े प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में चेक वितरण का कार्य शुरू किया गया है. केंद्र सरकार से 17 करोड 74 लाख रुपये की राशि मिली है. जिसमें छह मौजा के 303 लाभुकों के बीच 93.4860 एकड़ जमीन के मुआवजा के रूप में माह के अंत तक वितरण कर दिया जायेगा. कुछ मौजा में वशांवली में त्रुटि है अंचल के माध्यम से सुधार कर वितरण किया जायेगा.
प्रथम किस्त के तहत मंडरो अंचल के थाना नंबर 20 में श्रीराम चौकी मौजा के तहत 29 लाभुकों में से 6 लाभुक को कृषि योग जमीन के तहत मुआवजा के रूप में सरकार द्वारा निर्धारित राशि के तहत संजय यादव को 167.112 लाख, भागो यादव को 147.517 लाख, दिलीप यादव को 167.112 लाख, परमानंद यादव को 295.035 लाख, भवानी प्रसाद यादव को 167.112 लाख, हरिप्रसाद यादव को 295.03 लाख कुल 12 लाख 38 हजार 927 रुपये 74 पैसे का चेक का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य लाभुकों एवं बंदरगाह के लाभुकों के बीच भी चेक का वितरण किया जायेगा. मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी डॉ विनय मिश्रा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमित प्रकाश, डीपीआरओ प्रभात रंजन उपस्थित थे.