बगैर जांच के खोला भंडार कक्ष
तत्कालीन सीएस ने सील किया था भंडार कक्ष राजमहल : जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार करने की घोषणा की जाती है. बावजूद अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम देखने को मिलता है. जिसकी लाठी उसकी भैंस के तर्ज पर काम चलता है. ऐसे में […]
तत्कालीन सीएस ने सील किया था भंडार कक्ष
राजमहल : जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार करने की घोषणा की जाती है. बावजूद अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम देखने को मिलता है. जिसकी लाठी उसकी भैंस के तर्ज पर काम चलता है. ऐसे में मरीजों के सुविधाओं का ध्यान न रख कर्मचारी अपनी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हैं. तत्कालीन सिविल सर्जन द्वारा भंडार कक्ष को सील किया गया था.
जो वर्तमान में पदाधिकारी व कर्मचारियों के सांठ-गांठ से खोल दिया गया है. जानकारी के अनुसार तत्कालीन भंडारपाल उमेश प्रसाद सिंह पर भंडार का दवा व सामग्री बेचने का आरोप लगा था. जिस पर तत्कालीन सीएस डॉ बी मरांडी द्वारा त्वरित पहल करते हुए भंडारपाल को निलंबित करते हुए जांच के लिए भंडार कक्ष को सील किया गया था. वर्तमान में रूम का ताला खोल कर कई समानों को इधर-उधर करने की बात कही जा रही है. ऐसे में बगैर जांच के ही रू म खोला जाना कई सवाल खड़े कर रहा है.