चालक समेत तीन घायल
दुर्घटना. अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो को मारा धक्काप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]
दुर्घटना. अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो को मारा धक्का
यातायात नियमों का पालन नहीं करने से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. ज्यादतार मामलों में शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला प्रकाश में आता है. आये दिन लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा रहे हैं.
साहिबगंज : साहिबगंज-बोरियो मुख्य पथ पर पीर स्थान के पास रविवार को अनियंत्रित ट्रक ने एक टैंपू को धक्का मार दिया. इस घटना में टैंपू में सवार तीन लोग घायल हो गये.
ट्रक संख्या जेएच 18 ए 4460 ने साहिबगंज से बोरियो की ओर जाने वाली टैंपू को धक्का मार दिया. इस घटना में टैंपू चालक सहित तीन लोग घायल हो गये. इसकी सूचना मिलते ही बोरियो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया.
घायलों में टैंपू ड्राइवर जिरवाबाड़ी निवासी नारद कुमार रजक, बांझी देव टिकरी निवासी रूपा पहाड़िया, तेतरिया निवासी शंकर पहाड़िया हैं. बोरियो थाना के एसआइ एस तिर्की घटना स्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रत टैंपू व ट्रक को जब्त किया.