हादसा. बोलेरो की चपेट में आकर पशु की मौत
वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. ज्यादातर मामलों में शराब पीकर वाहन चलाने की बात सामने आती है. यातायात नियमों की अनदेखी के कारण ही दुर्घटनाएं हो रही हैं.
बोरियो : बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग से डुमरिया गांव समीप सोमवार को दोपहर बोलेरो की चपेट में आने से पशु की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मृत पशु को सड़क पर रख कर बोरियो तीनपहाड़ मार्ग को अवरूद्ध कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार डुमरिया निवासी कल्लू हेंब्रम का बछड़ा सड़क पर खड़ा था.
इसी दौरान तीनपहाड़ की ओर से तीनपहाड़ से बोरियो जा रही बोलेरो में बछड़े को धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जाम की सूचना पाते ही बोरियो थाना के एसआइ बसंत तिर्की अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर जाम को हटवाया. फलस्वरूप आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम को हटा दिया.
