साहिबगंज टाइम प्लान की दृष्टि से एक मॉडल होगा
केंद्रीय मंत्री उमा भारती व मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे के तहत 300 करोड़ की योजना का किया ऑनलाइन शिलान्यास गंगा तट पर स्थायी रूप से बंद होगा माइनिंग साहिबगंज/राजमहल :नमामि गंगे परियोजना के तहत केंद्रीय जल संसाधन व नदी विकास गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को 300 करोड़ की […]
केंद्रीय मंत्री उमा भारती व मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे के तहत 300 करोड़ की योजना का किया ऑनलाइन शिलान्यास
गंगा तट पर स्थायी रूप से बंद होगा माइनिंग
साहिबगंज/राजमहल :नमामि गंगे परियोजना के तहत केंद्रीय जल संसाधन व नदी विकास गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को 300 करोड़ की योजना का शिलान्यास साहिबगंज व राजमहल में किया. इसमें 210 करोड़ केंद्र सरकार व 90 करोड़ राज्य सरकार देगी. केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राजमहल के कन्हैयास्थान में कहा कि गंगा तट पर किसी भी हाल में माइनिंग नहीं होने दिया जाय.
माइनिंग गंगा के गंगा के प्रवाह को बिगाड़ देती है. गंगा की निर्मलता को कायम रखने के लिए जनभागीदारी की जरूरत है. सरकार अकेले किसी भी कार्य को नहीं कर सकती है. शिलान्यास के बाद केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने साहिबगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हनुमानजी तय कर लेते हैं तो सब संभव हो जाता है. ऐसे ही हनुमान हैं, हमारे इस सूबे के मुखिया रघुवर जी. केंद्र सरकार कुछ भी नहीं कर पाती, जब राज्य सरकार का साथ नहीं मिलता.