उमंग के साथ मनायें मकर संक्रांति

मिर्जाचौकी : मकर संक्रांति के पूर्व जिले के शांति व सौहार्द बनाने को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से पूजा अर्चना की गयी. मौके पर डीसी ए मुथू कुमार, एसपी अवध बिहारी राम, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, एसी निरंजन कुमार, डीएसपी शशिभूषण, राजमहल डीएसपी विजय ए कुजूर, इंस्पेक्टर सहित सभी थानों के प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 2:35 AM

मिर्जाचौकी : मकर संक्रांति के पूर्व जिले के शांति व सौहार्द बनाने को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से पूजा अर्चना की गयी. मौके पर डीसी ए मुथू कुमार, एसपी अवध बिहारी राम, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, एसी निरंजन कुमार, डीएसपी शशिभूषण, राजमहल डीएसपी विजय ए कुजूर, इंस्पेक्टर सहित सभी थानों के प्रभारी के अलावे लीड बैंक मैनेजर सुधांशु शेखर वर्मा, डॉ विजय कुमार, बोदी सिन्हा, झाविमो नेता गणोश तिवारी, झामुमो के युवा जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, शिव सेना नेता मुरलीधर तिवारी, एस पांडे, नीलू तिवारी, सहित कई लोग उपस्थित थे.