सड़क, नाला व पेयजल का अभाव

प्रभात खबर आपके द्वार. फुदकीपुर के ग्रामीणों ने से सुनायी समस्याएं महाराज गंज के फुदकीपुर गांव कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है. ग्रामीण आर्सेनिक युक्त पानी पीने को विवश हैं. खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ गरीब परिवारों को नहीं मिल पा रहा है. जनप्रतिनिधि व अधिकारी उदासीन बने हुए हैं. उधवा : प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 4:40 AM

प्रभात खबर आपके द्वार. फुदकीपुर के ग्रामीणों ने से सुनायी समस्याएं

महाराज गंज के फुदकीपुर गांव कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है. ग्रामीण आर्सेनिक युक्त पानी पीने को विवश हैं. खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ गरीब परिवारों को नहीं मिल पा रहा है. जनप्रतिनिधि व अधिकारी उदासीन बने हुए हैं.
उधवा : प्रखंड के उत्तरी सरफराज गंज पंचायत के फुदकीपुर गांव में सड़क, नाला, बिजली व पानी की काफी समस्या है. गांव के लोग आज भी आर्सेनिक युक्त पानी पीने को विवश हैं.पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया. पर अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं हो पायी है. इससे पेयजल की समस्या बनी हुई है.
ये बातें रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों ने सुनायी. बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाये गये राशन कार्ड में काफी गड़बड़ी हुई हैं. किसी परिवार में चार कार्ड बन गये, तो जरुरतमंद परिवार को कार्ड नहीं मिल पाया. गांव में आधा दर्जन अवैध शराब दुकान चल रहा है. गोहलबाड़ी बगान में दिन भर जुआ खेला जाता है. पर प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. लक्ष्य के हिसाब से शौचालय नहीं बनने के कारण अधिकांश महिलाएं खुले में शौच जाती है. जो काफी शर्मनाक है. किसानों को सिंचाई के लिए पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
नहीं बिछ पायी पाइप लाइन
क्या कहती हैं मुखिया
मुखिया रेणु देवी ने बताया कि पंचायत के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार द्वारा दी गयी राशि का सही उपयोग किया जायेगा. कई विधवाओं को विधवा पेंशन स्वीकृत की गयी है. पर लाभ नहीं मिल पाया है. जल्द ही प्रशासन से इस संबंध में मिल कर लाभुकों को उसका लाभ दिलाया जायेगा.
क्या कहते हैं ग्रामीण
वृद्धा पेंशन के लिए कई बार आवेदन दिया गया. लेकिन अब तक लाभ नहीं मिल पाया. जनप्रतिनिधि भी उदासीन बने हुए हैं.
जानकी बेवा
समाज में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है. इस कारण कई परिवार बरबाद हो रहे हैं. इस पर रोक लगानी चाहिए.
मिनोती देवी
समाज की महिलाएं खुले में शौच के लिए जाती हैं. इसके लिए जनप्रतिनिधि को पहल करनी चाहिए.शौचालय निर्माण का काम अधूरा है.
गायत्री बेवा
राशन कार्ड बनाने में बिचौलिया द्वारा काफी धांधली की गयी है. पुराने कार्डधारी को छोड़कर उनका कार्ड बना दिया गया, जो मापदंड में नहीं है.
गंगाजलि देवी

Next Article

Exit mobile version