अवैध लकड़ी लदा वाहन जब्त
बरहरवा : एसपी सुनील भास्कर के निर्देश पर बरहरवा थाना पुलिस ने अवैध लकड़ी से लदा पिकअप वैन को जब्त किया है. पिकअप वैन जेएच 04 जी 8223 में करीब 30 पीस अवैध लकड़ी का सिल्ली को लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह ने रिसौड़ मोड़ के समीप […]
बरहरवा : एसपी सुनील भास्कर के निर्देश पर बरहरवा थाना पुलिस ने अवैध लकड़ी से लदा पिकअप वैन को जब्त किया है. पिकअप वैन जेएच 04 जी 8223 में करीब 30 पीस अवैध लकड़ी का सिल्ली को लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह ने रिसौड़ मोड़ के समीप गाड़ी को पकड़ा. थाना पुलिस ने कांड संख्या 46/16 के तहत छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.