13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज लाभुकों ने मचाया हंगामा

आक्रोश. डीलर पर लगाया कम अनाज व केरोसिन देने का आरोप सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ियां थमने का नाम नहीं ले रही है. इसको लेकर लाभुकों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के बड़ा सोनाकड़ पंचायत में डीलरों द्वारा अनाज व केरोसिन तेल […]

आक्रोश. डीलर पर लगाया कम अनाज व केरोसिन देने का आरोप

सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ियां थमने का नाम नहीं ले रही है. इसको लेकर लाभुकों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है.
बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के बड़ा सोनाकड़ पंचायत में डीलरों द्वारा अनाज व केरोसिन तेल कम दिये जाने को लेकर कार्डधारियों ने जमकर विरोध किया. कार्डधारी फुलकुमारी, गीता देवी, सोनामुनि बीवी, अमीमा बीवी, रहीना बीवी, जवेदा बीवी, बिलासी देवी, सावित्री देवी, पंसस पति इकबाल अंसारी, ग्रामीण अरुण साहा आदि का कहना है कि गांव के मोमीन स्वयं सहायता समूह, माता एसएसजी व साही एसएसजी के दुकानदारों द्वारा चार किलो 600 के जगह चार किलो 300 ही अनाज दिया जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ कार्डधारियों को जनवरी व फरवरी माह का अनाज नहीं मिला है. जबकि गेहूं पिछले चार महीने में मात्र एक बार ही मिला है. चीनी भी कभी-कभी ही मिलता है. कार्डधारियों का कहना है कि बड़ा सोनाकड़ में तीन राशन दुकान है और तीनों दुकानों में कम अनाज मिलता है. केरोसिन तेल चार लीटर के जगह तीन लीटर ही मिलता है. समूह के एक महिला ने कहा कि उनके द्वारा समूह में रहने के बावजूद भी राशन दुकान से उसे कोई लाभ नहीं मिलता है. दुकान पर जबरदस्ती कुछ लोग कब्जा जमा लिये हैं और मनमानी तरीके से दुकान चलाते हैं. जिसकी जांच होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें