फुटपाथ दुकानदारों को दी जायेगी स्थायी दुकानें
नगर परिषद ने दुकानदारों के साथ आयोजित बैठक में लिया निर्णय एनएच 80 को अतिक्रमण मुक्त करने की पहल साहिबगंज : नगर परिषद सभागार में बुधवार को फुटपाथ दुकानदारों के प्रतिनिधियों की बैठक की एसडीओ सह इओ मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कहा गया कि एनएच 80 के अतिक्रमण को मुक्त […]
नगर परिषद ने दुकानदारों के साथ आयोजित बैठक में लिया निर्णय
एनएच 80 को अतिक्रमण मुक्त करने की पहल
साहिबगंज : नगर परिषद सभागार में बुधवार को फुटपाथ दुकानदारों के प्रतिनिधियों की बैठक की एसडीओ सह इओ मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कहा गया कि एनएच 80 के अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए उन्हें फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी दुकान देने की बात कही गयी.
इसके लिए नगर परिषद की ओर से फुटपाथ दुकानदारों को चिह्नित कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. . सीटी मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि कुछ दुकानदारों को पटेल चौक से बादशाह चौक तक व ग्रीन होटल चौक से बिजली घाट जाने वाली सड़ किनारे आठ गुणा चार फीट का स्टॉल बनाकर दुकान आवंटन किया जायेगा. ताकि शहर की मुख्य सड़कें अतिक्रमण मुक्त हो सके.