पहली बारिश में खुली सफाई व्यवस्था की पोल
नाली जाम होने के बाद सड़कों पर बह रहा था गंदा पानी साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना को शहर को मॉडल शहर बनाने का दावा भले ही किया जा रहा है. पर मंगलवार सुबह पहली बारिश ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के बाद आर्य समाज मंदिर […]
नाली जाम होने के बाद सड़कों पर बह रहा था गंदा पानी
साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना को शहर को मॉडल शहर बनाने का दावा भले ही किया जा रहा है. पर मंगलवार सुबह पहली बारिश ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के बाद आर्य समाज मंदिर पास नाला जाम दिखा. वहीं सर्वोदय विद्यालय के सामने नाला भी कूड़े से लबालब हो गया था. गुल्लीभट्ठा, पांच मोड़ में नाली की सही निकासी व नाली जाम रहने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा था.
वहीं राजेश्वरी सिनेमा हॉल के सामने गली में नाली जाम रहने के कारण नालियों का पानी व गंदगी सड़कों पर फैल गया. इसके कारण मुहल्लेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
भीषण गरमी से मिली राहत: तेज बारिश से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली. सोमवार को जहां शहर का तापमान 42 डिग्री था, वहीं हुई बारिश से उमस भरी गरमी से लोगों को काफी राहत मिला.