बरहरवा/तीनपहाड़ : मालदा रेल मंडल अंतर्गत तीनपहाड़-बरहरवा रेलखंड के बीच शुक्रवार को अहले सुबह डाउन सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला यात्री का पर्स अपराधी द्वारा छिनकर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है.
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश बलिया ग्राम शिवपुर निवासी प्रभा यादव, पति नागेंद्र यादव डाउन सियालदह-वाराणसी ट्रेन से सियालदह जा रही थी. इसी दौरान तीनपहाड़ स्टेशन से ट्रेन जैसे ही खुली उक्त महिला का गुलाबी रंग का पर्स एक अपराधी छिनकर भाग गये. महिला काफी हो-हल्ला की किंतु ट्रेन तब तक खुल चुकी थी. महिला यात्री के पर्स में पासपोर्ट, डायरी, रुपयों के अलावे अन्य कई दस्तावेज थे.
महिला यात्री बरहरवा पहुंच कर इसकी शिकायत जीआरपी से की. इधर तीनपहाड़ कब्रिस्तान के समीप चौकीदार मानिक सिंह ने गुलाबी रंग का एक लाबारिस पर्स देखा. जिसकी सूचना तीनपहाड़ पीकेट प्रभारी रमेश कुमार को दिया. पीकेट प्रभारी रमेश कुमार व बरहरवा जीआरपी थाना प्रभारी यदु टुडू ने तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पहुंच कर कब्रिस्तान के समीप से गुलाबी रंग का पर्स बरामद कर दे दिया. पर्स में रखे सभी पैसे गायब थे.
पर्स बरामद करने के बाद जीआरपी ने प्रभा यादव को उसका पासपोर्ट, डायरी व अन्य सामान सौंप दिया. विदित हो कि बीते दो दिन पूर्व भी अप सियालदह-वाराणसी ट्रेन में यात्रियों के साथ लूट हुआ था और इस बार डाउन सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री को शिकार बनाया. इधर बरहरवा जीआरपी थाना प्रभारी यदु टुडू ने बताया कि किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं है.