बंदरगाह में 18 रैयतों के बीच 68 लाख 81 हजार का चेक वितरित
साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय से सात किमी दूर सकरीगली समदा घाट मे बनने वाले बंदरगाह निर्माण के तहत शनिवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने इस क्षेत्र के 18 रैयतों के बीच चेक वितरण किया. श्री सिंह ने बताया कि उक्त क्षेत्र के रैयत पूर्णी मोसोमात, रतन मंडल, बोदन सिंह, राम सिपाही सिंह, सुरेश […]
साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय से सात किमी दूर सकरीगली समदा घाट मे बनने वाले बंदरगाह निर्माण के तहत शनिवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने इस क्षेत्र के 18 रैयतों के बीच चेक वितरण किया. श्री सिंह ने बताया कि उक्त क्षेत्र के रैयत पूर्णी मोसोमात, रतन मंडल, बोदन सिंह, राम सिपाही सिंह, सुरेश रजक, रतन मंडल 2, धरीक्षण सिंह, विश्वनाथ यादव, विश्वनाथ यादव 2, राजबली सिंह, जवाहर सिंह, भोला सिंह, उपेंद्र मंडल, रामपति देवी, सुदामा चौधरी, हरेराम चौधरी, गुजाय मंडल, केशो यादव के बीच 68 लाख 81 हजार 766 रुपये का चेक वितरण किया गया.