भगवान भरोसे है रेल यात्रियों की सुरक्षा

साहिबगंज : आरपीएफ व जीआरपी जवानों की कमी के कारण साहिबगंज-मालदा रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है. इस रूट पर एक दर्जन ट्रेनें चलती है. ट्रेनों में स्कॉर्ट पार्टी की कमी के कारण ट्रेनों में चोरी, छिनतई एवं डकैती जैसी घटना घट होती रहती है. इधर साहिबगंज रेलवे स्टेशन के आरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 11:36 PM

साहिबगंज : आरपीएफ व जीआरपी जवानों की कमी के कारण साहिबगंज-मालदा रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है. इस रूट पर एक दर्जन ट्रेनें चलती है. ट्रेनों में स्कॉर्ट पार्टी की कमी के कारण ट्रेनों में चोरी, छिनतई एवं डकैती जैसी घटना घट होती रहती है.

इधर साहिबगंज रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर शिशिर कुमार ने बताया कि साहिबगंज के लिए इंस्पेक्टर एक, सहायक निरीक्षक एक, एएसआइ के तीन में से दो, हवलदार 25 में से 12, कांस्टेबल 38 में से 40 कार्यरत है, जबकि पाकुड़ में सहायक निरीक्षण एक, एएसआइ एक, हवलदार दो में से तीन, आरक्षी 12 में से चार ही कार्यरत है. जीआरपी थाना प्रभारी अकबर अली खान ने बताया कि साहिबगंज में इंस्पेक्टर एक, एएसआइ दो, हवलदार चार में से दो, आरक्षी 20 में से नौ कार्यरत है.

कहते हैं रेल पुलिस पदाधिकारी
पतवा गिरोह से संबंधित पूर्व में भी थाना में कोई मामला दर्ज नहीं है. इसकी विस्तृत जानकारी बरहरवा रेल थाना के पास है.
एके खान, रेल थाना प्रभारी, साहिबगंज जीआरपी
पतवा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पूर्व में थाना में पतवा पर कोई मामला दर्ज नहीं है. जल्द ही अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में होंगे.
यदु टुडू, रेल थाना प्रभारी, बरहरवा जीआरपी

Next Article

Exit mobile version