बैठक में नौ बिंदुओं पर विचार किया गया

साहिबगंज : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में नगर पर्षद बोर्ड की दो सड़क को पीडब्लूडी को स्थानांतरण की मंजूरी नहीं मिली. अब वह रोड का मरम्मत का काम नगर पालिका स्वयं करेगी. यह बातें नगर पर्षद बोर्ड की बैठक समाप्त होने के बाद नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड ने कही. सोमवार को नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 6:39 AM

साहिबगंज : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में नगर पर्षद बोर्ड की दो सड़क को पीडब्लूडी को स्थानांतरण की मंजूरी नहीं मिली. अब वह रोड का मरम्मत का काम नगर पालिका स्वयं करेगी. यह बातें नगर पर्षद बोर्ड की बैठक समाप्त होने के बाद नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड ने कही. सोमवार को नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नगर पर्षद की समकक्ष में अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कुल नौ बिंदुओं पर विचार किया गया.

इनमें नगर पर्षद क्षेत्र के दो सड़क सुभाष चौक से चौक बाजार एनएच 80 वाया स्टेडियम समाहरणालय दूसरा रेलवे स्टेशन से कीदवई पथ एनएच 80 तक वाया घाट रोड को पीडब्लूडी को सौंपने का एजेंडा पर बोर्ड विचार करते हुए सौंपने से इनकार कर दिया और दोनों सड़क को अपने पास रखने का निर्णय लिया. टाउन हॉल पोखरिया पथ व चैती दुर्गा से संत जेवियर्स स्कूल तक पथ का निर्माण कराने पर मुहर लगायी गयी.

कंप्यूटर ऑपरेटरों के संबंधित विस्तार उनके कार्य के स्थिति संतोषजनक रहने पर किया जायेगा. जबकि दिलीप शर्मा, राजेश पासवान व राजकुमार सिंह को टैक्स दारोगा का वेतन पर विचार नहीं हुआ. वही पार्षदों का मानदेय वृद्धि पर राजस्व वसूली में वृद्धि होने पर विचार करने पर सहमति बनी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय वर्णवाल, उपाध्यक्ष विनिता देवी, सिटी मैनेजर अमित कुमार, पार्षद श्रीनिवास यादव, अरुण तांती, आजाद हुसैन, चेतन भरतिया, शिबू सिन्हा, मो निजामुद्दीन, पूनम किरण चौरसिया, मनीष कुमार सिंह सहित वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version