उदासीनता. एक दिन में महज 15 से 20 मिनट तक मिलती है पानी की सप्लाई
Advertisement
साउथ कॉलोनी में पेयजल संकट
उदासीनता. एक दिन में महज 15 से 20 मिनट तक मिलती है पानी की सप्लाई रेलवे की पानी टंकी क्षतिग्रस्त होने का खामियाजा साउथ कॉलोनी वासियों को भुगतना पड़ रहा है. पानी टंकी से पानी बरबाद हो जाने के कारण कम पानी की सप्लाई से लोग खासे परेशान हैं. साहिबगंज : साउथ कॉलोनी में दस […]
रेलवे की पानी टंकी क्षतिग्रस्त होने का खामियाजा साउथ कॉलोनी वासियों को भुगतना पड़ रहा है. पानी टंकी से पानी बरबाद हो जाने के कारण कम पानी की सप्लाई से लोग खासे परेशान हैं.
साहिबगंज : साउथ कॉलोनी में दस दिनों पानी की किल्लत से कॉलोनी वासी काफी परेशान हैं. क्वार्टर 33 एफ की जीया देवी, 33डी की सकुंतला देवी, 25 आर के संगीता देवी व 25एस के यमुना पंडित ने बताया कि कॉलोनी में नाम मात्र पानी की सप्लाई होती है. भीषण गरमी में केवल सुबह छह बजे 15 से 20 मिनट पानी निकलता है. उसी पानी से सारा दिन काम करना पड़ता है. स्टेशन से पानी ढोकर लाना पड़ता है,
जबकि एक दिन बाद बाद किसी समय 10 से 15 मिनट पानी दिया जाता है. हम कॉलोनी वासियों के साथ शौतेला व्यवहार किया जाता है. टंकी की पानी भर जाने के कारण पानी गिर कर बरबाद होते रहता है, जबकि नॉर्थ कॉलोनी में दिन में दो बार पानी घंंटों पानी दिया जाता है. कम पानी मिलने से काफी परेशानियां होती है.
जर्जर है टंकी, बरबाद हो जाता पानी
क्या कहते हैं कॉलोनीवासी
पानी सप्लाई में मनमानी की जाती है. सुबह में कवेल 20 मिनट पानी मिलता है. एक दिन बाद एक दिन गैप कर किसी समय 10 मिनट के लिए आपूर्ति मिलने से कॉलोनी वासी भीषण गरमी में खासे परेशान हैं.
शकुंतला देवी
कम पानी मिलने के कारण खाना, पीना, नहाना, कपड़ा धोना नहीं हो पाता है. पानी टंकी से रात भर पानी गिरते रहता है. राहगीरों परेशान रहते हैं.
संगीता देवी
गरमी के दिनों में आवश्यकता के अनुसार पानी नहीं मिलता है. कम पानी से काफी परेशानी होती है. एक दिन बाद एक दिन 10 मिनट पानी मिलता है. दूसरा कोई पानी की व्यवस्था नहीं है. दिक्कत होने से पानी स्टेशन से ढोकर लाना पड़ता है.
यमुना पंडित
दूसरी जगह में ऐसी समस्या नहीं है. दूसरा पानी का साधन नहीं है. घंटों टंकी से पानी रात में गिर कर बरबाद होते रहता है. इस ओर विभाग का ध्यान नहीं जाता है. टंकी की मरम्मत कराने देने से भी परेशानी दूर हो जायेगी.
जीया देवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement