बरहेट थाना के एएसआइ घूस लेते पकड़े गये

निगरानी ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा बरहेट : बरहेट थाना के एएसआइ सीताराम पासवान को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है. एसीबी के पदाधिकारी ने घूस के सभी रुपयों को जब्त कर लिया है और उक्त एएसआइ को अपने साथ दुमका ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 4:17 AM

निगरानी ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

बरहेट : बरहेट थाना के एएसआइ सीताराम पासवान को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है. एसीबी के पदाधिकारी ने घूस के सभी रुपयों को जब्त कर लिया है और उक्त एएसआइ को अपने साथ दुमका ले गये हैं. धनजोरी गांव निवासी पांचु साह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है. पांचू काे भी टीम अपने साथ दुमका ले गयी है.
मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पांचु साह ने मंगलवार को दोपहर में एएसआइ सीताराम पासवान को बरहेट बाजार के एक मोटरसाइकिल गैरेज के पास फोन कर पैसे लेने के लिये बुलाया. पांचु साह ने जैसे ही एएसआइ ने पैसा दिया, तुरंत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पांचु साह व गंगा पंडित के बीच विगत कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी. इसी मारपीट में पांचु साह पर गंगा पंडित के पॉकेट से पैसा निकाल लिये जाने का आरोप लगा था.
इधर, बरहेट थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी का कहना है कि उक्त मामले को लेकर जांच का जिम्मा सीताराम पासवान को दिया गया था. सीताराम पासवान ने पुलिस हेल्पलाइन के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच बैठक कर निर्णय लिया था कि पांचु साह को 10 हजार रुपये अनुसंधानकर्ता के माध्यम से गंगा पंडित को देना था. वही राशि पांचु साह ने एएसआइ को दिया है.

Next Article

Exit mobile version