विद्यार्थियों ने किया हंगामा

एमए की परीक्षा में पूछा गया आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के नंदन भवन में गुरुवार सुबह 10 बजे से एमए राजनीति विज्ञान ग्रुप ए की परीक्षा शुरू होते ही छात्रों में हड़कंप मच गया. राजनीति विज्ञान के परीक्षा में पूछे गये सारे प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे. राजनीति विज्ञान के पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 5:33 AM

एमए की परीक्षा में पूछा गया आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न

साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के नंदन भवन में गुरुवार सुबह 10 बजे से एमए राजनीति विज्ञान ग्रुप ए की परीक्षा शुरू होते ही छात्रों में हड़कंप मच गया. राजनीति विज्ञान के परीक्षा में पूछे गये सारे प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे. राजनीति विज्ञान के पत्र संख्या 15 के ग्रुप ए ‘स्थानीय स्वशासन’ में एक भी प्रश्न सिलेबस से नहीं था.

जिसे देखते ही छात्र-छात्राएं गुस्से में आ गये. जिसके बाद राजनीति विज्ञान एमए फाइनल के छात्र-छात्राओं ने विरोध करते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. सारे विद्यार्थी नंदन भवन परीक्षा केंद्र से बाहर आ गये. परीक्षा देने के लिए कुल 52 छात्र-छात्राएं केंद्र पहुंचे थे.

नयी परीक्षा तिथि की मांग

घटना की सूचना मिलते ही परीक्षा नियंत्रक शफीक अहमद व केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ एसपी यादव परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों से बात करते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने.

इधर केंद्राधीक्षक की सहमति पर सभी छात्र-छात्राओं ने प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका बिना लिखे वापस कर दी. मौके पर गौतम ठाकुर, चंदन कुमार, मो फैयाज सरवर, मो मिनहाज आलम, चंदन कुमार, मो अरिबुल रहमान, मो मिलन खां, चंदन कुमार सिंह, संतोष साह, राजेश रजवार, कलेमेंट मुमरू सहित कई छात्रों ने जल्द परीक्षा सिलेबस के अनुसार लेने की मांग की.विश्वविद्यालय से बात की गयी है. जल्द ही परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा की जायेगी.

सिकंदर यादव, प्राचार्य

Next Article

Exit mobile version