तालझारी में दो नकाबपोश ने घर में घुस कर मारी गोली, गंभीर

तालझारी : थाना क्षेत्र के करणपुरा पंचायत अंतर्गत कैरासोल गांव में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे दो अज्ञात अपराधियों ने घर घुस कर बैजल मरांडी (48) नामक एक व्यक्ति को गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 6:10 AM

तालझारी : थाना क्षेत्र के करणपुरा पंचायत अंतर्गत कैरासोल गांव में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे दो अज्ञात अपराधियों ने घर घुस कर बैजल मरांडी (48) नामक एक व्यक्ति को गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अनुदीप सिंह, पुलिस निरीक्षक गजेंद्र प्रसाद सिंह व थाना प्रभारी प्रयाग दास घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

नकाबपोश अपराधियों ने मारी गोली : घायल की पत्नी दीक्षा मुर्मू ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि रात्री के समय पति-पत्नी अपने कमरे में सो रहे थे.
रात्री करीब 11 बजे गोली आवाज करने से उसकी नींद खुली तो देखा कि घायल अवस्था में पति तड़प रहे हैं. वहीं दो नकाबपोश अपराधी भागते दिखे. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए भरती कराया गया.
तालझारी में दो नकाबपोश…
ससुराल में रहता था बैजल
घायल बैजल मरांडी मुल रूप से बाघामाझी का निवासी है. वो अपने ससुराल कैरासोल में रहता था. कैरासोल में रहकर जड़ी-बुटी बेचने व ओझा-गुनी का काम करता है.
एक घायल भागलपुर में चल रहा इलाज
ससुराल में रहकर जड़ी-बुटी बेचने का काम करता है बैजल
बैजल पत्नी व बच्चों के साथ घर में सोया था. इसी दौरान दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिये. दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.
– गजेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस निरीक्षक, राजमहल प्रभाग

Next Article

Exit mobile version