दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
बरहरवा : थाना क्षेत्र के मिर्जापुर शुक्रवासिनी के समीप आंगनबाड़ी केंद्र की ओर जानेवाली सड़क को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में प्रथम पक्ष के सुधीर रविदास, विकास रविदास, दीपाली रविदास, खोखा रविदास व दूसरे पक्ष के मंटू रविदास, अधीर रविदास सहित अन्य लोग घायल हो गये. इसकी सूचना मिलते […]
बरहरवा : थाना क्षेत्र के मिर्जापुर शुक्रवासिनी के समीप आंगनबाड़ी केंद्र की ओर जानेवाली सड़क को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में प्रथम पक्ष के सुधीर रविदास, विकास रविदास, दीपाली रविदास, खोखा रविदास व दूसरे पक्ष के मंटू रविदास, अधीर रविदास सहित अन्य लोग घायल हो गये. इसकी सूचना मिलते ही बरहरवा थाना के एएसआइ शिवजी पासवान मौके पर पहुंचे और सभी को थाने ले आये. यहां पूछताछ के बाद सभी घायलों को सीएचसी बरहरवा भेज दिया. थाना प्रभारी अश्लोक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. छानबीन जारी है.