देशी कट्टा व कारतूस के साथ हत्यारोपित गिरफ्तार
राजमहल : जमीनी विवाद में हुई हत्याकांड का तालझारी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए हत्यारोपित को देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुदीप सिंह ने सोमवार को राजमहल थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान कही. श्री सिंह ने कहा कि […]
राजमहल : जमीनी विवाद में हुई हत्याकांड का तालझारी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए हत्यारोपित को देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुदीप सिंह ने सोमवार को राजमहल थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान कही. श्री सिंह ने कहा कि तालझारी थाना कांड संख्या 45/16 के नामजद हत्यारोपित होपना हेंब्रम की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी प्रयाग दास के नेतृत्व में टीम गठित कर सघन छापेमारी की गयी.
इस दौरान जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंबाडीहा गांव स्थित अभियुक्त के ससुराल से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के पास से एक देसी कट्टा व 315 का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया. टीम ने थाना प्रभारी के अलावे एसआइ विजय कुमार डांग, रासबिहारी यादव, पवन कुमार सिंह, एएसआइ प्रधान हेंब्रम व पुलिस बल शामिल थे. मौके पर पुलिस निरीक्षक गजेंद्र प्रसाद सिंह, तालझारी थाना प्रभारी प्रयाग दास, राजमहल थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआई विजय कुमार डांग, पवन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.