यूएनडीपी जिले में बनायेगी दो बॉटनिकल पार्क
साहिबगंज : यूएनडीपी जिले में दो बॉटनिकल पार्क बनायेगी. यह बातें यूएनडीपी के कंट्री डायरेक्टर एमएस शोढी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में डीसी उमेश प्रसाद सिंह के साथ बैठक में कही. श्री शोढी ने बताया कि यूएनडीपी अब स्थायी रूप से साहिबगंज में कार्य करेगी. इसके लिए सदर अनुमंडल के नये भवन […]
साहिबगंज : यूएनडीपी जिले में दो बॉटनिकल पार्क बनायेगी. यह बातें यूएनडीपी के कंट्री डायरेक्टर एमएस शोढी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में डीसी उमेश प्रसाद सिंह के साथ बैठक में कही. श्री शोढी ने बताया कि यूएनडीपी अब स्थायी रूप से साहिबगंज में कार्य करेगी.
इसके लिए सदर अनुमंडल के नये भवन में यूएनडीपी का कार्यालय होगा. श्री शोढी ने बताया कि 78 गांवों में कार्यों को अच्छे तरीके से संचालन के लिए तीन एनजीओ को बहाल किया जायेगा. जो 26-26 गांव का काम देखेंगे. यूएनडीपी जिले में दो बॉटनिकल पार्क बनायेगी. जो बच्चों को औषधि गुण वाले पौधे के बारे में जानकारी देगा.
इस पार्क में लेमनग्रास टी का भी पैदावार किया जायेगा. जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है. बैठक में डीसी उमेश प्रसाद सिंह, यूएनडीपी के कंट्री निदेशक एसएस शोढी, डॉ अरुण रमेश जोशी व डीपीआरओ प्रभात शंकर भी उपस्थित थे.